सूरजपुर
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से मिली मंजूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 31 दिसंबर। भटगांव विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राजवाड़े के सतत प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए क्षेत्र में 150.56 करोड़ रुपये की लागत से सडक़ निर्माण एवं उन्नयन कार्यों को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस स्वीकृति के तहत भैयाथान एवं ओडग़ी विकासखंड के ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों में आवागमन सुविधा को सशक्त किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर संपर्क मार्ग उपलब्ध हो सकेंगे।
33 प्रमुख सडक़ों का होगा निर्माण एवं उन्नयन
जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार भटगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 33 सडक़ों का निर्माण एवं उन्नयन किया जाएगा। इनमें वे मार्ग भी शामिल हैं, जिनकी मांग क्षेत्रवासी लंबे समय से कर रहे थे। इन सडक़ों के निर्माण से सुदूर वनांचल क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मुख्य मार्गों से जुड़ सकेगी।
प्रमुख स्वीकृत कार्य स्वीकृत कार्यों में प्रमुख रूप से—ओडग़ी नवाटोला रोड (8.20 किमी से धुईडीह पंडोपारा) — 28.99 करोड़ रुपये, भवरखोह से जमड़ी मार्ग — 9.50 करोड़ रुपये, खोंड नवापारा से केसर मार्ग — 8.73 करोड़ रुपये, माडऱ से भाड़ी नवापारा मार्ग — 8.38 करोड़ रुपये, भैयाथान ब्लॉक में भौराही देवालय से शिवपुर मार्ग सहित अन्य महत्वपूर्ण सडक़ों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनता की सुविधा पहली प्राथमिकता- मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
सडक़ निर्माण कार्यों की स्वीकृति पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा-क्षेत्र का समग्र विकास और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।
150.56 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत ये सडक़ें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगी। किसानों, छात्रों एवं आम नागरिकों को आवागमन में हो रही समस्याओं से राहत मिलेगी। सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएंगे।
इन सडक़ निर्माण कार्यों की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है। लोगों को विश्वास है कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के नेतृत्व में शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने से भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।


