सूरजपुर

विद्यालयों में शिक्षण कार्य हो परिणामोन्मुख और छात्र केंद्रित- कलेक्टर
31-Dec-2025 8:49 PM
विद्यालयों में शिक्षण कार्य हो परिणामोन्मुख और छात्र केंद्रित- कलेक्टर

सूरजपुर, 31 दिसंबर। कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आहूत की गई। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य परिणामोन्मुख और छात्र-केंद्रित होना चाहिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से उपचारात्मक कक्षाओं के सम्बंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने तिमाही व छमाही परीक्षा के परिणाम को तुलना करने के निर्देश दिये ताकि वार्षिक परीक्षा परिणाम को बेहतर करने की दिशा में उचित कदम उठाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे, शिक्षक समयबद्ध सिलेबस पूर्ण करें तथा हर बच्चे की समझ व प्रगति पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही बैठक में आपार आईडी, परीक्षा पे चर्चा इत्यादि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

  बैठक में कलेक्टर ने समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह पर अधिकारी जनपद सभाकक्ष से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। उन्होंने बैठक मे उपस्थित अधिकारियों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा उच्च पदक्रम ने निचले पदक्रम पर उचित मैसेज का संप्रेषण करने की बात कही ताकि शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से हो सके।

 बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर कलेक्टर ने अद्यतन स्थिति की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से ली। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रकिया मे संबंधित पूर्ण सावधानी बरतें और पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया पूर्ण करें।

 बैठक में जिला पंचायत सीईओ  विजेन्द्र पाटले, अपर कलेक्टर  जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, सभी एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट