सूरजपुर

नववर्ष पर नशे में वाहन चलाने और हुड़दंग पर होगी सख्त कार्रवाई
31-Dec-2025 8:47 PM
नववर्ष पर नशे में वाहन चलाने और हुड़दंग पर होगी सख्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 31 दिसंबर। नववर्ष 2026 के स्वागत और पुराने वर्ष की विदाई के अवसर पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सूरजपुर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की सघन तैनाती की गई है।

एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष के जश्न के दौरान नशे में वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, स्टंट और सडक़ पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि संयम और कानून के दायरे में रहकर ही नववर्ष का स्वागत करें।

22 चेकिंग प्वाइंट, 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

31 दिसंबर की रात 7 बजे से 1 जनवरी की सुबह 1 बजे तक तथा 1 जनवरी को दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 22 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं।

नववर्ष सुरक्षा व्यवस्था में 7 राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक स्तर के अधिकारी सहित करीब 500 पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं।

ड्रंक एंड ड्राइव व यातायात नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो ढाबों, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब सेवन, हुड़दंग और असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखेंगी।

दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और स्टंट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी,  साथ ही जिले के सभी पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को झरनों, जल स्रोतों और प्रतिबंधित क्षेत्रों में न जाने की समझाइश दें।

आपात स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड के प्रशिक्षित गोताखोरों को भी तैनात किया गया है।

आमजन से एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।

किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9479193999 पर तत्काल सूचना देने की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट