सूरजपुर

अर्बन बैंक में डिजिटल युग की शुरुआत, एक से ऑनलाइन
31-Dec-2025 8:46 PM
अर्बन बैंक में डिजिटल युग की शुरुआत, एक से ऑनलाइन

पेमेंट गेटवे सुविधा लागू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 31 दिसंबर। पहली बार अर्बन बैंक (को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी) से जुड़े दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व तटीय रेलवे के इतिहास में 1 जनवरी 2026 से एक नई और ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है। भारत में पहली बार रेलवे से संबद्ध को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सुविधा शुरू की जा रही है। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन आज गार्डनरीच मुख्यालय से जारी कर दिया गया है।

बताया गया कि नए परिवर्तन पैनल एवं नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से लगातार शेयरधारकों के हित में लाभकारी निर्णय लिए जा रहे हैं। रोज किसी न किसी नई सुविधा की शुरुआत कर अर्बन बैंक शेयरधारकों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ रहा है।

डेढ़ लाख शेयरधारकों को मिलेगा ऑनलाइन लेन-देन का लाभ

अर्बन बैंक के चेयरपर्सन एस.पी. सिंह ने जानकारी दी कि अब अर्बन बैंक से जुड़े चार जोनल रेलवे के करीब डेढ़ लाख शेयरधारक घर बैठे ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इससे बैंकिंग प्रक्रिया सरल, तेज और पारदर्शी होगी।

रिटायर्ड शेयरधारकों के लिए विदाई समारोह

चेयरपर्सन ने यह भी बताया कि अर्बन बैंक अब रेलवे की तर्ज पर अपने सेवानिवृत्त शेयरधारकों के लिए विदाई समारोह आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम बैंक की सभी शाखाओं में किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज आद्रा में की गई, जहां 13 सेवानिवृत्त शेयरधारकों को सम्मानित कर विदाई दी गई।

शेयरधारकों के बच्चों को

शैक्षणिक सहायता

इसके साथ ही अर्बन बैंक ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अपने शेयरधारकों के बच्चों को ?1250/- की शैक्षणिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा।

अर्बन बैंक द्वारा लगातार किए जा रहे ये प्रयास शेयरधारकों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और आधुनिक सोच को दर्शाते हैं।


अन्य पोस्ट