सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 30 दिसंबर। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री खदान से संगठित रूप से चल रही कोयला तस्करी का एक बार फिर भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर जिले की साइबर टीम, बिश्रामपुर पुलिस एवं एसईसीएल सुरक्षा अमले की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कोयला लोड ट्राला वाहन को पकडक़र दो युवकों को हिरासत में लिया है।
संयुक्त टीम ने मंगलवार तडक़े कार्रवाई करते हुए कोयले की अफरा-तफरी में संलिप्त ट्राला वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4616 को जब्त किया। वाहन में लगभग 35 टन कोयला लोड होना बताया गया है। बिश्रामपुर पुलिस द्वारा मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गायत्री खदान से सैकड़ों युवकों द्वारा बाइक के माध्यम से दिन-रात कोयला चोरी की जा रही थी। बीते करीब दो माह से ईंट भ_ों की आड़ में खदान से चुराए गए कोयले की खुलेआम खरीद-फरोख्त की जा रही थी। तस्कर खदान के आसपास ईंट भ_े संचालित कर कोयले की खरीदी कर रहे थे, जिसे रात्रि में बड़े वाहनों में लोड कर करंजी चौकी क्षेत्र सहित अन्य स्थानों के ईंट भ_ों में खपाया जा रहा था। वहीं से कोयला बाहर जिलों में भी भेजा जा रहा था।
एसएसपी को मिली पुख्ता सूचना, तुरंत हुई कार्रवाई
बताया गया कि मानी एवं महंगई क्षेत्र से चोरी के कोयले का परिवहन किए जाने की पुख्ता मुखबिर सूचना एसएसपी प्रशांत ठाकुर को मिली थी। सूचना के बाद एसएसपी ने तत्काल साइबर सेल एवं बिश्रामपुर पुलिस को अलर्ट किया।
इसी दौरान गश्त पर निकले सुरक्षा अमले ने कुरुआ होते हुए बिश्रामपुर की ओर आ रहे संदिग्ध ट्राला वाहन को रोका और उसे बिश्रामपुर थाना परिसर में खड़ा कराया।पुलिस ने वाहन चालक रामायण यादव निवासी केनापारा चौकी करंजी एवं प्रताप सिंह निवासी लैंगा को हिरासत में लिया है। दोनों के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
जांच में वाहन का स्वामी संदीप जायसवाल निवासी बतरा तथा वाहन में लोड कोयले का मालिक अखिलेश जायसवाल उर्फ छोटू, निवासी महंगई बताया गया है।उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी एसपी प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में इसी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें दो कोयला लोड ट्राला वाहन जब्त कर कोयला तस्कर आदर्श जायसवाल निवासी खरसूरा सहित उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था।
इस वर्ष पुन: की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय कोयला तस्करों में हडक़ंप मचा है और अवैध कोयला कारोबार पर कुछ हद तक लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
सरगुजा-सूरजपुर की सीमा में खरीदी
बताया जाता है कि गायत्री खदान से कोयला चुरा तस्कर खदान के आसपास ईंट भ_ों सहित सरगुजा सूरजपुर जिले की सीमा में लगे जंगल में कांटा बाट लगा खदान से चुराए गए कोयले की खरीदी कर रहे हैं।


