सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 30 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंगलवार को दो सडक़ विकास कार्यों को नई गति दी। उन्होंने भटगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम शिवसागरपुर में कसलगिरी से शिवसागरपुर तक 1.4 किलोमीटर लंबी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
इस सडक़ निर्माण के लिए शासन द्वारा 119 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके पश्चात मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ग्राम पंचायत महेशपुर में 5.80 किलोमीटर लंबी सडक़ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के प्रारंभ अवसर पर पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। यह सडक़ सिलफिली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 से महेशपुर होते हुए लटोरी तक जाती है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए शासन ने 1269 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि सुदृढ़ सडक़ नेटवर्क से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में आधारभूत संरचना के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


