सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 27 जनवरी। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर क्षेत्र का पेंडारी घाट अब लगातार हो रहे हादसों के कारण डेंजर जोन के रूप में पहचाना जाने लगा है। ताजा मामला चंदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंडारी घाट का है, जहां रामानुजगंज से अंबिकापुर की ओर धान लोड कर विक्रय हेतु जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलजेड 6785 में क्षमता से कहीं अधिक धान लोड किया गया था। जैसे ही ट्रक घाट की तीखी ढलान पर पहुंचा, अचानक ब्रेक फेल हो गया। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक सडक़ किनारे गड्ढे में जा पलटा। हादसा इतना अचानक था कि मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत यह रही कि ट्रक चालक और क्लीनर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। दोनों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार किया गया। यदि ट्रक घाट के मोड़ पर किसी अन्य वाहन या राहगीर से टकरा जाता, तो यह हादसा बेहद भयावह रूप ले सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही चंदौरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू कराया। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही ट्रक में लोड धान की भी जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि धान वैध रूप से खरीदा गया था या नहीं, मंडी कट्टी हुई है अथवा अवैध परिवहन किया जा रहा था।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पेंडारी घाट पर ओवरलोड भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, लेकिन न तो परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती है और न ही कोई स्थायी सुरक्षा उपाय किए गए हैं। लोगों ने घाट क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल, ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।


