सूरजपुर

सिलफिली में हिंदू महासंगम
26-Dec-2025 10:02 PM
सिलफिली में हिंदू महासंगम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 26 दिसंबर। हिंदू जन जागरण समिति मंडल सिलफिली द्वारा हाई स्कूल मैदान, सिलफिली में हिंदू महासंगम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में श्रद्धा, उल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सिलफिली मंडल के अंतर्गत आने वाले लगभग 15-16 गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के आम नागरिक शामिल हुए। ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य बायेरकर्मा एवं सुवा नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। लोक नृत्य में भाग लेने वाली टीमों एवं गीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशवाहा समाज के द्वारिका प्रसाद कुशवाहा ने की। मंच पर मातृशक्ति उषा सरकार , कथावाचक कृष्ण चंद्र तिवारी तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह विजय शर्मा उपस्थित रहे। हिंदू महासंगम में सभी समाजों के प्रमुख पुजारी एवं बैगा भी शामिल हुए, जिनका अतिथियों द्वारा शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन के साथ किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना रहा।

कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजवाड़े द्वारा प्रस्तुत एकल गीत के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। मुख्य वक्ता विजय शर्मा जी ने हिंदू समाज से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चलाए जा रहे ‘पंच परिवर्तन’ विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सामाजिक समरसता, ऊंच-नीच एवं छुआछूत के उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाने, वृक्षारोपण, प्लास्टिक के बहिष्कार, कुटुंब प्रबोधन, संयुक्त परिवार की भावना तथा स्वदेशी वस्तुओं के अधिक उपयोग पर जोर दिया। साथ ही नागरिक कर्तव्यों के बोध के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कथावाचक कृष्ण चंद्र तिवारी  ने हिंदू धर्म एवं संस्कृति की रक्षा पर बल देते हुए कहा कि यदि धर्म सुरक्षित नहीं रहेगा तो भौतिक संसाधनों का कोई महत्व नहीं रहेगा। उन्होंने समाज से धर्म रक्षा के लिए सतत प्रयास करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर धर्म जागरण प्रांत के प्रशासनिक प्रमुख ठाकुर राजवाड़े  उपस्थित रहे। मंच संचालन योगेंद्र राजवाड़े  एवं तिलेश्वर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में भव्य भंडारे का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ग्रामों के समाज प्रमुखों एवं  कार्यकर्ताओ  का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट