सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,24 दिसंबर। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली महान नदी में हाथियों के अठखेलियां करते हुए तस्वीरें और वीडियो इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि कई हाथियों का एक बड़ा झुंड बीते कुछ दिनों से प्रतापपुर वन परिक्षेत्र और आसपास के गांवों के निकट देखा जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, झुंड में एक विशाल कद और बड़े दांत वाला हाथी भी शामिल है, जिसे दिन के समय नदी के पानी में नहाते और मौज-मस्ती करते देखा गया। कुछ हाथी नदी के एक किनारे मौजूद हैं तो कुछ दूसरी ओर विचरण करते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य इतना मनमोहक है कि लोग मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं, जहां यह तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि ठंड के मौसम में हाथी राजा स्नान करने नदी में उतर आए हैं, तो कोई आशंका जता रहा है कि रात के समय हाथियों की आवाजाही से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। इन दृश्यों को देखकर जहां एक ओर लोगों को रोमांच और आनंद मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के मन में हल्की चिंता भी देखी जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड गांव की ओर न बढ़े, इसके लिए वे अपने स्तर पर सावधानी बरत रहे हैं और हाथियों को भगाने का प्रयास भी कर रहे हैं। वहीं वन विभाग द्वारा लगातार मुनादी (अलाउंस) कराई जा रही है और लोगों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।
विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों को छेड़ें नहीं, उनके रास्ते में बाधा न बनें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें।
सबसे खास बात यह है कि दिनदहाड़े हाथियों का इस तरह खुले में दिखना लोगों के लिए कौतूहल और चर्चा का विषय बन गया है। प्रकृति और वन्यजीवों का यह दुर्लभ दृश्य जहां लोगों को आकर्षित कर रहा है, वहीं यह संकेत भी देता है कि मानव और वन्यजीव सहअस्तित्व को लेकर सतर्कता और समझदारी बेहद जरूरी है।


