सूरजपुर
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल सूरजपुर में तीन चरणों में स्पर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर,23 दिसंबर। संजय नगर स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में विद्यार्थियों की गणितीय दक्षता और तार्किक क्षमता को निखारने के उद्देश्य से मैथ्स चैंपियनशिप लीग का सफल एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रतियोगिता प्रभारी सिद्धार्थ मेहता, सोनी मैम एवं उनकी टीम के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उनकी तार्किक, विश्लेषणात्मक एवं समस्या-समाधान क्षमता को सशक्त बनाना था। मैथ्स चैंपियनशिप लीग को तीन चरणों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम चरण में सफल विद्यार्थियों को द्वितीय चरण में प्रवेश दिया गया। द्वितीय चरण उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागी अंतिम चरण तक पहुँचे। प्रत्येक चरण में प्रश्नों का स्तर क्रमश: अधिक चुनौतीपूर्ण रखा गया, जिससे विद्यार्थियों की एकाग्रता, निरंतरता एवं गणितीय समझ का समुचित मूल्यांकन हो सका।
तीनों चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके-अपने वर्ग में मैथ्स चैंपियन घोषित किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—कक्षा 1 से सायेशा इवाना लकड़ा, कक्षा 2 से रिशिथ मेहता, कक्षा 3 से प्रखर सिंह तिवारी एवं प्रथमेश बरेथ, कक्षा 4 से अक्षत तिवारी एवं प्रखर पांडेय, कक्षा 5 से आद्विक श्रीवास्तव, कक्षा 6 से सम्यक अपूर्वा पांडेय, कक्षा 7 से अर्णव सरकार, कक्षा 8 से गीत गुप्ता, कक्षा 9 से लक्ष्य जैन तथा कक्षा 10 से रिशिता को विजेता घोषित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और तार्किक सोच को विकसित करती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता विद्यार्थियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।


