सूरजपुर

कलेक्टोरेट में एक से बायोमेट्रिक डिवाइस से अटेंडेंस
22-Dec-2025 10:42 PM
कलेक्टोरेट में एक से बायोमेट्रिक डिवाइस से अटेंडेंस

सूरजपुर, 22 दिसंबर। एक जनवरी  से सूरजपुर कलेक्टोरेट में आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली से अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज होगी । कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली में कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले समस्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी का पंजीयन एनआईसी के सहयोग से किया जा रहा है। इसके साथ ही संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारीगण का रजिस्ट्रेशन ऑफिशल वेबसाइट पर कराने के निर्देश दिये गये हैं ।

 इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर रमेश मोर ने  बताया कि कलेक्टर  एस.जयवर्धन के निर्देश में जिला संयुक्त कार्यालय के अंतर्गत संचालित  होने वाले सभी विभागीय कार्यालय के 175 अधिकारी एवं कर्मचारीगण का पंजीयन सुनिश्चित किया जा चुका है। इसके साथ ही आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली से अधिकारी एवं कर्मचारी परिचित हो सके और इसके उपयोग करने की प्रक्रिया को समझ सके, इसके लिए ऑनबोर्ड हो चुके अधिकारी एवं कर्मचारियों को अभी से आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के उपयोग हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि ऑन बोर्ड हो चुके अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा स्वयं को अभ्यस्त करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का इस्तेमाल किया जाना सुनिश्चित किया जा चुका है।

अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय आने के समय और जाने के समय बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं और बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अपनाने की दिशा में अपना कदम बढ़ा चुके हैं।


अन्य पोस्ट