सूरजपुर

बेकाबू कार नाले में, तीन जख्मी
20-Dec-2025 10:03 PM
बेकाबू कार नाले में, तीन जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 20 दिसंबर। अंबिकापुर-बनारस मार्ग में कार अनियंत्रित होकर तुलसी नाला में पलट गई, जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक सीजी 30 एच 5275 में श्रवण पिता लक्ष्मण, दीनानाथ पिता महाजन गोंड एवं रामबरन पिता ललई राम तीनों निवासी ग्राम बगड़ा, थाना त्रिकुंडा, जिला बलरामपुर, सवार थे। वे त्रिकुंडा से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे वाहन चालक  वाहन से अचानक नियंत्रण खोने से कार तुलसी नाला में जा पलटी।

हादसे के बाद कार में सवार तीनों लोग वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक दिलेश्वर, आरक्षक विकास कुमार मिश्रा एवं आरक्षक शोभनाथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी लटोरी भेजा है।

हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा तत्परता से सुचारू रूप से चालू कराया गया।

घायलों के विषय में पुलिस ने बताया कि कार चालक श्रवण को सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं, अन्य दो घायलों को भी चेहरे एवं शरीर में चोटें आई हैं। तीनों घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट