सूरजपुर

डडगांव में सात दिनी रासेयो शिविर शुरु
14-Nov-2025 10:58 PM
डडगांव में सात दिनी रासेयो शिविर शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा, 14 नवंबर। डडगांव हाई स्कूल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचायत के सरपंच सुरेश नागेश व सचिव दामोदर सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  प्राचार्य  जमील अहमद फिरदौसी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

 अतिथियों ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सेवा, अनुशासन और समाज के प्रति समर्पण की भावना का विकास करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से समाज के हित में कार्य करने तथा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता जैसे विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राकेश वर्मा  ने शिविर की विस्तृत रूप से रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सात दिनों तक स्वयंसेवक गांवों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, साक्षरता जागरूकता, नशा मुक्ति रैली, तथा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का संचालन करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना से लेकर उद्देश्य इत्यादि को लेकर भी स्वयंसेवकों को अवगत कराया।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर सीएससी सुरेन्द्र केशर व्याख्याता सुषमा तिवारी, शिक्षक शानू दास सुनील कुमार सिंह लक्ष्मण दास जगत अम्विकेश तिवारी के अलावा ग्राम के वरिष्ठ गोकुल भोय जीवन राम नागेश प्रभु नाथ तिवारी आदि  गणमान्य नागरिक व शिक्षक शिक्षिकाएं तथा  एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे।

लुण्ड्रा रासेयो के स्वयंसेवक पूरे 7 दिनों तक ग्राम बडग़ांव में विभिन्न जन सेवा कार्यों को करेंगे, जिसमें सास्कृतिक बौद्धिक ज्ञान जैसे अनेकों क्रियाकलाप शामिल हैं।


अन्य पोस्ट