सूरजपुर

पीईकेबी कोल परियोजना क्षेत्र में पेड़ की अवैध कटाई का आरोप, भानु प्रताप बेमुद्दत भूख हड़ताल पर
08-Nov-2025 10:18 PM
पीईकेबी कोल परियोजना क्षेत्र में  पेड़ की अवैध कटाई का आरोप, भानु प्रताप बेमुद्दत भूख हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 8 नवंबर। पीईकेबी कोल खदान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाटबर्रा में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौके का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लगभग 200 पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह कटाई ग्रामीणों की जानकारी और वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति के बिना की गई है। आरोप है कि कोल खनन कंपनी के लोगों ने अवैध तरीके से यह कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि यह न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि स्थानीय आदिवासी समुदाय के अधिकारों का खुला उल्लंघन भी है। इसी मुद्दे को लेकर आज से ही जंगल किनारे पेड़ कटाई स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू किया गया है।

इस संबंध में एसडीएम उदयपुर को लिखित सूचना भी दी गई है। भानु प्रताप सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कटाई में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और ग्रामीणों को न्याय मिले तथा फर्जी ग्राम सभा के आधार पर स्वीकृत परसा कोल परियोजना को निरस्त करने की कार्यवाही नहीं होने तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट