सूरजपुर
एसईसीएल भटगांव महाप्रबंधक को कोल इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड
02-Nov-2025 8:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही, 2 नवंबर। कोल इंडिया लिमिटेड के 51वें स्थापना दिवस पर कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय कोलकाता में आयोजित समारोह में एसईसीएल भटगांव के क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलीप माधवराव बोबडे को कोल इंडिया इंडिविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया है। महाप्रबंधक की इस उपलब्धि से क्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।
क्षेत्र की संयुक्त सलाहकार समिति एवं अन्य संगठनों के सदस्यों तथा विभागाध्यक्षों ने इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक को विशेष बधाई देते हुए उनके नेतृत्व कौशल की सराहना की है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्षोल्लास का अभूतपूर्व वातावरण निर्मित है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


