सुकमा

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
05-Jun-2021 7:54 PM
महंगाई के विरोध में  कांग्रेसियों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 5 जून।
छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी  पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष के दिशा निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी सुकमा द्वारा बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय सुकमा,  जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश के निवास के सामने कोरोना महामारी के सभी नियमों का पालन करते हुए जिलाध्यक्ष  महेश्वरी बघेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौरान महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. इससे लोग परेशान हैं.  डीजल पेट्रोल की बेतहाशा वृद्धि के साथ साथ खाने के तेलों में भी लगातार वृद्धि से आम आदमी का बजट ही बिगड़ गया है।

सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने कहा कि देश के ‘‘किसानों पर भाजपा राज में दोगुनी मार पड़ रही है. उन्हें फसल के लाभप्रद दाम नहीं मिल रहे हैं और फसल की लागत भी नहीं निकल पाने से वे साल दर साल कर्ज के कर्ज में डूबते जा रहे हैं। ऊपर से खाद एवं कृषि संबंधित सभी वस्तुओं में दाम बढऩे से किसानों के साथ साथ आम जनता की भी महंगाई से कमर टूट चुकी है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई एक्सप्रेस चला कर लोगों की मौजूदा चिंता बढ़ा दी है और उनके नेताओं द्वारा मंहगाई पर ऊलजलूल बयान दे रहे हैं।
इस दौरान सुकमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार, जिला महामंत्री राजेश नारा, एल्डरमैन मो. हुसैन, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मन मंडावी, पार्षद शेख गुलाम, सेवादल जिलाध्यक्ष कश्यप,सतेंद्र गुप्ता, तरुण जायसवाल,  मोहन सिंह ठाकुर, एल्डरमैन सुनील राठी रिंकु दास रहे मौजूद।
 


अन्य पोस्ट