सुकमा

कोरोना नियमों का उल्लंघन, 2 दुकानें सील, 10 हजार जुर्माना वसूला
02-Jun-2021 9:17 PM
कोरोना नियमों का उल्लंघन, 2 दुकानें सील, 10 हजार जुर्माना वसूला

सुकमा , 2 जून। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर सुकमा नगर पालिका क्षेत्र के दो प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही प्रतिष्ठान को 7 दिनों के लिए सील बंद किया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय स्टोर्स एवं रावलराजा हार्डवेयर के मालिक कोरोना पॉजिटिव आए मरीज के प्राथमिक संपर्क में है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए थे, किंतु उनके द्वारा निर्देशों को अनसुना करते हुए दुकान का संचालन किया जा रहा था। जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा है। 
 जानकारी मिलने पर तहसीलदार सुकमा श्री प्यारेलाल नाग एवं सुकमा नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आशीष कोर्राम द्वारा संयुक्त रूप से दुकान संचालक पर कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। दोनों दुकान पर 5000 रुपए कुल 10 हजार का अर्थदंड जुर्माना वसूला गया और प्रतिष्ठान को आगमी आदेश तक के लिए सील बंद किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं नगरपालिका के कर्मचारी गण भी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट