सुकमा

सोनोग्राफी की स्थापना
01-Jun-2021 5:42 PM
सोनोग्राफी की स्थापना

कोंटा/सुकमा, 1 जून। स्वास्थ्य दृष्टिकोण से जिले को बड़ी सौगात मिली  है, कवासी लखमा के प्रयास से आज जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन की स्थापना हुई।

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने उद्घाटन किया।  इस अवसर पर नपा अध्यक्ष राजू साहू भी उपस्थि रहे। पहले सोनोग्राफी के लिए गर्भवती महिलाओं को कई किलोमीटर का सफर तय करके दूसरे जगह जाना पड़ता था। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आज सभी की मेहनत का ही नतीजा हैं कि कोविड पाजिटिविटी दर दिनों दिन कम हो रही हैं। इस दौरान सीएमएचओ सीबी प्रसाद बंसोड़ व सीएस यशवंत कुमार धु्रव भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट