सुकमा

अवैध रेत खुदाई-परिवहन, भण्डारण, गाडिय़ां जब्त
31-May-2021 8:57 PM
अवैध रेत खुदाई-परिवहन, भण्डारण, गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 31 मई। खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत भण्डारण पर कार्रवाई करते हुए उत्खनन एवं परिवहन में लगे वाहनों को जब्त किया गया।

 कलेक्टर विनीत नन्दनवार के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा 30 मई को कोण्टा क्षेत्र के फंदीगुड़ा, ढ़ोण्ढऱा एवं नगर पंचायत क्षेत्र में रेत उत्खनन पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रेत का अवैध रूप से भण्डारण पाया गया। जिनमें फंदीगुड़ा में धरमपुरा जगदलपुर निवासी एसडी राज और कोण्टा निवासी टी विजेन्द्र के तथा नगर पंचायत कोण्टा में आरईएस कोलोनी कोण्टा निवासी  शैफ अली द्वारा रेत का अवैध भण्डारण किया जाना शामिल है। जिस पर खनिज, परिवहन तथा भण्डारण नियम 2009 के तहत् जब्ती की कार्यवाही की गई।

वहीं नगर पंचायत कोण्टा में स्वीकृत रेत खदान समूह ‘एफ’ में बिना अभिवहन पास के अवैध रूप से खनिज रेत उत्खनन एवं परिवहन कर रहे चार जेसीबी एवं एक ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा हेतु थाना कोण्टा को सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहन कर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि बिना अभिवहन पास के खनिज का उत्खनन, परिवहन, भण्डारण करना दण्डनीय अपराध है।


अन्य पोस्ट