सुकमा
सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों को बांटे जरूरत के सामान
01-Apr-2021 8:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 1 अप्रैल। सुकमा जिले के चिंतलनार कैम्प में कमांडेंट सौमित्र राय के मार्गदर्शन में उप कमांडेंट अभिजीत सिंग राठौड़, सहायक कमांडेंट पवन बड़ गुज्जर की मौजूदगी में सिविक एक्शन प्रोग्राम किया गया है। जिसमें आस पास के ग्रामीणों को साड़ी , लुंगी , गमछा और बच्चों के लिए खेलकूद के सामग्रियाँ तथा पुस्तकों का आवंटन किया गया, जिसे पाकर ग्रामीण व बच्चे प्रपुल्लित नजर आए।
ज्ञात हो कि सरकार को सुरक्षाबलों से ग्रामीणों के बेहतर तालमेल के लिए सीआरपीएफ कोबरा समय समय पर इस तरह के आयोजन करती रहती है जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को जरूरत की सामग्री मुहैया कराई जाती है।
इस दौरान उप कमांडेंट अभिजीत सिंह व पवन गुज्जर ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं भी जानीं। इस दौरान इलाके के ग्रामीण व जवान मौजूद रहे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


