सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 22 मार्च । बठेनाकांड पर विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष व अधिवक्ता दीपिका शोरी ने कहा कि जिस क्षेत्र में यह घटना घटी है वह छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है। जहां सिलसिलेवार इस प्रकार की कई घटनाएं घट रही है। ग्राम बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिली है तथा पुलिस के अनुसार मृतक के द्वारा लिखित सुसाइट नोट भी पाया गया है जिसे पुलिस सार्वजनिक करने से बच रही है। अत: एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाश मिलने से छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के लोगों में डर व भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है आज हर वर्ग अपने आप को शोषित महसूस कर रहा है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है गुंडों एवं माफियाओं का बोलबाला है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में छत्तीसगढ़ अग्रणी हो रहा है मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं व महिलाओं में इस घटना से जो असुरक्षा की भावना का जन्म हो रहा इस लिए इस भयावाह घटना की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच की मांग करती हूँ जिससे सही न्याय हो सके व अपराधियों को उनके इस घृणित कृत्य हेतु कड़ी सजा मिल सके।


