सुकमा

जब तक खून का कतरा है समाज के लिए काम करता रहूंगा- सोहन पोटाई
20-Mar-2021 8:49 PM
 जब तक खून का कतरा है समाज के लिए काम करता रहूंगा- सोहन पोटाई

सुकमा, 20 मार्च।शुक्रवार की देर शाम कूकानार पहुंचे सर्व आदिवासी समाज के प्रांताध्यक्ष सोहन पोटाई, प्रदेश अध्यक्ष पद धारण करने के बाद पहली बार सुकमा जिले के  कूकानार पहुँचे,जहा पर सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों के द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सोहन पोटाई ने कहा कि हमें किसी भी प्रकार की समस्या में एक दूसरे का साथ देना है,जब तक मुझमें जान है,मैं हमेशा समाज के लिए कार्य करता रहूंगा,मैं कभी भी झुकने वाला नहीं हूं ,समाज के लिए इसी ऊर्जा से हमेशा कार्य करता रहूंगा।


अन्य पोस्ट