सुकमा
रेशमा बनीं एक दिन की थानेदार
12-Mar-2021 9:45 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तोंगपाल बाजार में पुलिस ने दी विधिक जानकारी
तोंगपाल,11 मार्च। गुरुवार को तोंगपाल के साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत छेडख़ानी, मानव तस्करी, स्वच्छता एवं साइबर सुरक्षा, लैंगिक उत्पीडऩ, आत्म रक्षार्थ की विधिक जानकारी थाना तोंगपाल पुलिस स्टाफ द्वारा दी गयी। इसी दौरान एमएससी में अध्ययनरत छात्रा रेशमा परवीन द्वारा थाना प्रभारी बनने की इच्छा जाहिर करने पर तत्काल सम्मान पूर्वक उन्हें थाना में आमंत्रित कर 1 दिन के थाना प्रभारी का दायित्व देते हुए थाना में महिला संबंधी अपराध के त्वरित निराकरण के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया। अपने आप को थाना प्रभारी के रूप में पाकर छात्रा बहुत खुश हुई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


