सुकमा

तोंगपाल में सीआरपीएफ ने मनाया महिला दिवस
10-Mar-2021 8:09 PM
 तोंगपाल में सीआरपीएफ  ने मनाया महिला दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

तोंगपाल, 10 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जी / 227 बटालियन के रि पु.बल ने  तोंगपाल, जिला- सुकमा में महिला सशक्तिकरण को नमन करते हुये अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी  राम चन्द्र राम ( सहायक कमांडेट ) एवं अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने आस-पास की ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों का स्वागत किया। सहा.कमा. राम चन्द्र राम ने महिलाओं एवं बच्चों को सम्मान स्वरुप साड़ी, बर्तन, मच्छरदानी , स्कूल, बैग, किताबे, पेन, पेंसिल, सेनेटाईजर, मास्क आदि भेंट किया व कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बहुत ही प्रशंसनीय है व आश्वस्त किया कि पूर्व की भांति यदि  किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होती है तो बिना संकोच के बताएं।

सीआरपीएफ हमेशा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण हेतु तत्पर है। उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव एवं टीकाकरण पर भी अपने विचार साझा किए। इस मौके पर जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।


अन्य पोस्ट