सुकमा

कलेक्टर ने किया पुस्तक का विमोचन
24-Feb-2021 4:49 PM
कलेक्टर ने किया पुस्तक का विमोचन

सुकमा, 24 फरवरी। भाषाई  गणित कौशल अभ्यास सामग्री का विमोचन कलेक्टर सुकमा  विनित नन्दनवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  जे. के. प्रसाद , जिला मिशन समन्वयक  श्री चौहान , ए.पी.सी. राणा सर,छिंदगढ़ बी.आर.सी. खान एवं ब्लॉक पीएलसी के सदस्य  चुमेश्वर काशी, हेमशंकर नेताम,अमीर प्रधान,त्रिलोकसाय ठाकुर, गौतम कुमार साहू,डोमन लाल साहू, ताराचंद ठाकुर, अशोक कुमार साहू,  तोषिका कुमेटी, फुलमनी कुजूर,थामेश्वरी चौहान,उपस्थित थे । कलेक्टर द्वारा सभी को बधाई देते हुए मोटिवेट भी किया गया।

ब्लॉक पीएलसी छिंदगढ़ के विषय शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए भाषाई एवं गणितीय विषय पर आधारित पढऩे लिखने के कौशल को रोचक बनाने का उद्देश्य पूरा हो, एवं प्रत्येक संकुल पीएलसी इससे प्रेरित होकर अपने बच्चों के लिए भी इस प्रकार की सामग्री निर्माण कर सके।


अन्य पोस्ट