सुकमा

पिकनिक मनाकर नए साल का जश्न
01-Jan-2021 8:54 PM
 पिकनिक मनाकर नए साल का जश्न

सुकमा, 1 जनवरी। नये साल के अवसर पर लोगों ने पिकनिक स्थल पहुंचकर जश्न मनाया।  सुकमा के शबरी नदी किनारे और राजवाड़ा पार्क में पिकनिक मनाते हुए लोगों ने नए साल का भरपूर आनंद लिया, वहीं दिन भर शहरी इलाकों से पर्यटक आते रहे। लोगों ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए  2021 के पहले दिन का स्वागत जोरदार तरीके से किया


अन्य पोस्ट