सुकमा

जमीन गाइडलाइन दरों में वृद्धि का विरोध, पुतला फूंका
30-Nov-2025 10:10 PM
जमीन गाइडलाइन दरों में वृद्धि का विरोध, पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 30 नवंबर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल ने आज सुकमा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड स्थित घड़ी चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया।

प्रेस वार्ता के दौरान माहेश्वरी बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में भूमि की सरकारी दरें बढ़ाई गई हैं। उनके अनुसार, इन दरों में वृद्धि के कारण आवास, व्यापारिक प्रतिष्ठान और औद्योगिक इकाइयों के निर्माण की लागत प्रभावित होगी। बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस निर्णय का विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि जमीनों की गाइडलाइन दरों में उतनी वृद्धि एक बार में अन्य बड़े शहरों में सामान्यत: नहीं की जाती। बघेल के अनुसार, कांग्रेस सरकार के समय भूमि के गाइडलाइन दरों पर उपलब्ध 30 प्रतिशत छूट को समाप्त किया गया और उसके बाद दरों में वृद्धि की गई।

बघेल ने कहा कि निवेश क्षेत्रों में कृषि भूमि की कीमत की गणना में हाल में किए गए परिवर्तनों से रजिस्ट्री शुल्क बढ़ सकता है, जिससे कृषि भूमि की खरीद-बिक्री पर प्रभाव पड़ सकता है। उनके अनुसार, कुछ परिस्थितियों में रजिस्ट्री शुल्क जमीन की कीमत के बराबर या उससे अधिक हो सकता है।

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी मांगों को लेकर आगे भी विरोध कार्यक्रम जारी रखेगी।


अन्य पोस्ट