सुकमा

कुंदनपाल पहुंचे पूर्व जिपं अध्यक्ष, एसआईआर सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा
28-Nov-2025 9:26 PM
कुंदनपाल पहुंचे पूर्व जिपं अध्यक्ष, एसआईआर सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 28 नवंबर। कांग्रेस के नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कुंदनपाल में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों, क्षेत्र में पार्टी कार्यक्रमों और एसआईआर सर्वे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद हरीश कवासी ने कुंदनपाल के धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों ने उन्हें जानकारी दी कि—केंद्र में धान खरीदी शुरू नहीं हुई है। टोकन जारी करने की प्रक्रिया बंद है।लंबे इंतजार के बावजूद व्यवस्था प्रारंभ नहीं होने से उन्हें परेशानी हो रही है।

इन मुद्दों पर हरीश कवासी ने कहा कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। खरीदी में देरी और टोकन की समस्या पूरी तरह प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। किसानों को बिना कारण परेशान नहीं किया जा सकता। यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि धान खरीदी शीघ्र शुरू की जाए, टोकन प्रक्रिया बहाल की जाए और किसानों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य अंजली मरकाम, वेको हूंगा, नंदलाल, साधुराम नाग, केसा बारसे, सुकड़ा कुंजाम, देवनाथ मुचाकी, देवीचंद मुचाकी, तुलसीराम, जनपद सदस्य बुधराम मुचाकी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट