सुकमा

सुकमा में आरईएस का उप अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
18-Nov-2025 4:45 PM
सुकमा में आरईएस का उप अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सुकमा, 18 नवंबर।
सुकमा में एसीबी ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस )के उप अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
 ग्राम पंचायत चिरउवाड़ा (जनपद पंचायत छिंदगढ़) के सचिव मनीराम कश्यप ने एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023-24 में पंचायत क्षेत्र के लिए स्वीकृत छह लाख रुपये की पुलिया निर्माण कार्य की मूल्यांकन रिपोर्ट जारी करने के बदले ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत छिंदगढ़ में पदस्थ उप अभियंता प्रदीप कुमार बघेल द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की गई थी।

शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहते थे और आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहते थे। सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा 30 हजार रुपये लेने की सहमति की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कथित रूप से पुराने भवन के मूल्यांकन के लिए 40 हजार रुपये अतिरिक्त मांगने की बात भी सामने आई।

एसीबी ने 17 नवंबर को आरोपी के घर में ट्रैप कार्रवाई की, जहां उप अभियंता को शिकायतकर्ता से पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया गया। कार्रवाई के दौरान उनके घर से चल-अचल संपत्ति और निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए, जिनकी जांच की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट