सुकमा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सुकमा, 3 नवंबर। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एर्राबोर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो व्यक्तियों को संदिग्ध नक्सल सप्लायर के रूप में पकड़ा है। उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक बलराम बघेल के नेतृत्व में टीम मरईगुड़ा और पटेलपारा क्षेत्र में रवाना की गई। इस दौरान दो स्थानीय व्यक्तियों —कारम चंद्र और सोड़ी एंका दोनों निवासी ग्राम मरईगुड़ा, पटेलपारा थाना एर्राबोर जिला सुकमा को पकड़ा गया।
बरामद सामग्री में —4 जिलेटिन रॉड, 6 डेटोनेटर, 6 मीटर कोर्डेक्स वायर, लगभग 100 ग्राम बारूद, 3 लकड़ी के स्पाइक
फटाका और नक्सल पर्चे शामिल हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ थाना एर्राबोर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सर्चिंग और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


