सुकमा

अवैध शराब बिक्री का विरोध, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
26-Oct-2025 6:06 PM
अवैध शराब बिक्री का विरोध, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 26 अक्टूबर। जिला मुख्यालय सुकमा में स्थित प्रेस क्लब में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान कांग्रेस  जिलाध्यक्ष माहेश्वरी बघेल ने जिले में बढ़ती शराब की अवैध बिक्री को लेकर प्रशासन और सरकार पर सवाल उठाए।

माहेश्वरी बघेल ने कहा कि जिले के गांव, गली और मोहल्लों में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है, जिससे युवा वर्ग सहित समाज के अन्य वर्ग प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नशे की लत के कारण कई सामाजिक और पारिवारिक समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं, तथा दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हुई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बघेल ने आरोप लगाया कि अवैध शराब बिक्री में राजनीतिक संरक्षण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर विरोध दर्ज कराते हुए आने वाले समय में शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन करेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट