सुकमा

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाए आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप
27-Sep-2024 2:40 PM
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाए आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप

कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 27 सितंबर।
शराबबंदी का विरोध करने वाली सरकार आज खुद शराब के दामों को बढ़ाकर कर रही है भ्रष्टाचार, प्रिंट रेट से भी ज्यादा दामों में,गांव शहर के हर मोहल्ले में बिक रही है शराब।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष समीर खान ने कहा जिले में शराब की हो रही है काला बाजारी विभाग के कर्मचारी हो रहे हैं मालामाल। 
जिले के पूरे गांव शहरी क्षेत्र में बिक रहे विदेशी शराब भारी मात्रा में किया जाता है दुकान के कर्मचारियों द्वारा शराब का विक्रय, प्रिंट रेट 10-20 रुपए ज्यादा लेकर कोचियों को बेचा जाता है।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष समीर खान ने कहा जिला में बैठने अबकारी विभाग के अधिकारी को जिले में हो रहे अवैध शराब की बिक्री के मामलों और प्रिंट रेट से ज्यादा दामों में बिक रहे हैं शराब। अवगत कराया गया, उसके बावजूद भी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब शराब बिक्री से मोटे रकम की उगाई हो रही है, तो फिर सिस्टम का लाचार होना स्वाभाविक है। आने वाले समय में शासन प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बिक रहे विदेशी शराब पर कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट