सुकमा

24 से क्रमोन्नति के लिए शिक्षक देंगे नियोक्ता को आवेदन
20-Sep-2024 2:58 PM
24 से क्रमोन्नति के लिए शिक्षक देंगे नियोक्ता को आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा,  20 सितंबर।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष आशीष राम ने कहा है कि सोना साहू प्रकरण को आधार मानते हुए सभी शिक्षक साथी व्यक्तिगत रूप से अपने नियोक्ता को 24 सितंबर को  जिला पंचायत में, 25 सितंबर को ब्लॉक अध्यक्ष जनपद पंचायत में तथा 26 सितम्बर को सम्बंधित विकासखंड खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन सौंपेंगे।  

आशीष राम ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शासन से शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए भूतलक्षी प्रभाव से समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने की मांग की है। 
संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शुरू से ही समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान के लिए संघर्ष करती रही है, उन्होंने कहा है कि सहायक शिक्षिका सोना साहू प्रकरण में बिलासपुर हाई कोर्ट के डबल बेंच के फैसले के आधार पर सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याताओं को जिनकी सेवा अवधि 10 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ तत्काल प्रदान किया जाना चाहिए। 

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने समस्त शिक्षकों को आव्हान किया है कि अभी इस मामले पर कोर्ट केश के लिए जल्दबाजी न करें और सभी प्रदेश भर के सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याता गण आगामी 24, 25 तथा 26 सितम्बर को पंचायत विभाग तथा शिक्षा विभाग कार्यालय में समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिए जाने हेतु आवेदन सौपे। शिक्षा विभाग ने पूर्व में ही रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने पत्र लिखा था था, अत: पंचायत, नगरीय निकाय व शिक्षा विभाग अपने अपने हिस्से की राशि समयोजित कर शिक्षक संवर्ग को उनके स्वत्वों का भुगतान शीघ्र करें।

टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भर के प्रभावित करीब 85 हजार एलबी संवर्ग के शिक्षको को इसका लाभ मिलेंगा, साथ ही सहायक शिक्षकों को इससे सबसे अधिक लाभ मिलेगा, क्योकि उन्हें उच्च स्तर का वेतनमान क्रमोन्नति के रूप में प्राप्त होगा।

इसी तारतम्य में कांकेर जिला पंचायत के द्वारा समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान प्रदाय करने हेतु परीक्षण टीम बनाई गई है, संघ के जिला अध्यक्ष आशीष राम ने मांग की है कि कांकेर जिले में केवल कोर्ट के प्रकरण के लिए टीम बनाया गया है । उसी तर्ज पर सुकमा जिले में भी टीम बनाया जाए।जिससे नियोक्ता पंचायत, नगरीय निकाय व शिक्षा विभाग एक ही पद पर कार्यरत सभी  शिक्षको को समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जा सके।

इस दौरान संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी उमेंद गोटी, राजेश यादव, जिला सचिव किरण मरकाम, चैतु सेठिया, कोमल देव मरकाम, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंहा, दुजल पटेल,शंकर नेताम,महिला प्रकोष्ठ प्रमुख अनुपमा नाग,वैशाली झवर, अलबर्ट टोप्पो, मनोज श्चश4ड्ड, सोन सिंह कश्यप,गंगा रानेम, मुनेश्वर जुर्री, गंगा बहादुर, गवर सिंह कुंजाम,  सत्यवान ओट्टी, हरी नारायण साहू, किशोर साहू, साम सिंह दुग्गा, देव नाथ कवाची, निखिल सुना एवं समस्त पदाधिकारीगण ने कहा।


अन्य पोस्ट