सुकमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 18 सितंबर। सीजीटीए ब्लॉक इकाई सुकमा के द्वारा राज्य एवं जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
अब प्रतिवर्ष सम्मान समारोह आयोजित करने एवं सीजीटीए के सदस्य के सेवानिवृत होने पर संघ द्वारा ससम्मान पूर्वक विदाई समारोह आयोजित करने पर रणनीति तैयार की गई। साथ ही सभी पदाधिकारियों को संघ में सक्रिय भागीदारी के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया।
इस सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष आशीष राम, जिला सचिव किरण कुमार मरकाम, जिला महिला प्रकोष्ठ अनुपमा नाग ,सुकमा ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, ब्लॉक उपाध्यक्ष वैशाली झंवर, सचिव गंगाधर राणा ,सह सचिव जयमाला राम, कोषाध्यक्ष श्री गंवर सिंह कुंजाम, मनेश्वर जुर्री, मनोज कुमार पोया गंगा बहादुर सिंह, सामसिंह दुगगा हरि नारायण साहू, किशोर कुमार साहू,देवनाथ कवाची निखिल सुना, परिणीता कश्यप जमुना पेड्डी सायरा बानो आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थे।