सुकमा
शोभायात्रा निकाल गणेश विसर्जन
18-Sep-2024 9:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 18 सितंबर। जिले के दूरस्थ क्षेत्र गोला बेकूर में ग्रामीणों के द्वारा धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया गया। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश भगवान की प्रतिमा को ट्रैक्टर पर शोभायमान करते हुए ढोल बाजा के साथ शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर गांव का भ्रमण करते हुए गोलाबेकूर के समीप नदी पहुंची। यहां गणेशजी की प्रतिमा की आरती एवं पूजन कर विसर्जन किया गया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति को अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण दिया।
गणेश विसर्जन में शामिल प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य हूंगा मरकाम ने कहा कि गणेश जी ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि का भंडार व सर्व -सिद्धियां देने वाले हंै। श्रद्धालुओं ने गणेश उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे