सुकमा

जादू-टोने के शक में की थी पांच की हत्या
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 17 सितंबर। सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में जादू-टोना करने के शक में 5 की हत्या के आरोप में अब तक महिला सहित 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त लाठी/डण्डा को बरामद किया गया।
घटना के अपराध कायमी के पश्चात तत्काल 5 आरोपियों सवलम राजेश, सवलम हिरमा, कारम सतेम, कुंजाम मुकेश एवं 5. पोडिय़ाम एंका सभी ग्राम एतकल थाना कोंटा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया ।
प्रकरण की विवेचना में चश्मदीद गवाह स्वतंत्र साक्षी एवं आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में शामिल अन्य 1 महिला सहित कुल 12 आरोपियों पोडिय़म कन्नी, मडक़म सीता, संतोष पोडिय़ाम, कुंजाम कन्ना, सवलम रंगा, सवलम पोदिया, सवलम गंगा, कारम राम कृष्ण, कुंजाम एंका, सोयम श्रीनु, कुंजाम भीमा एवं पोडिय़ाम जोगा सभी निवासी ग्राम एतकल थाना कोंटा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रकरण की सभी बिन्दूओं की जांच जारी है।