सुकमा

एक ईनामी समेत 8 नक्सली गिरफ्तार
14-Sep-2024 10:15 PM
एक ईनामी समेत 8 नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 14 सितंबर। सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक ईनामी समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से विस्फोटक बरामद किया है। वे सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में प्लांट करने की मंशा से विस्फोटक सामाग्री रखे थे। सभी गिरफ्तार नक्सली सुकमा जिले के थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं।

 शनिवार को पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 231 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गश्त के लिए ग्राम बैनपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। बैनपल्ली के जंगली रास्ते में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे, जिनमें से पुलिस पार्टी द्वारा 8 संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश:  मुचाकी लखमा (मिलिशिया सदस्य),  कुंजाम देवा (मिलिशिया सदस्य), उईका हुर्रा (मिलिशिया सदस्य),  कलमु विज्जा (मिलिशिया सदस्य),  मुचाकी पाला (मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 01 लाख),  मडक़म सन्नु (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर), मुचाकी सुदरू (मिलिशिया सदस्य),  कलमू चैतु (मिलिशिया सदस्य) सभी थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा होना बतायें।

पूछताछ करने के बाद तलाशी लेने पर पकड़े गये संदिग्धों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ। उपरोक्त सामाग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर मिलिशिया होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में कार्य करना तथा बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रखना बताये।

उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से सभी के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।  
  उपरोक्त घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट