सुकमा

मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
14-Sep-2024 2:20 PM
 मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

 हथियार सहित नक्सल सामान बरामद
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सुकमा, 14 सितंबर।
थाना चिंतागुफा क्षेत्र के तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ी में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। जवानों ने उसका शव व एक हथियार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया।

 जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद एक नक्सली का शव व एक हथियार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी की जा रही है।

 उक्त अभियान में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त कार्रवाई रही। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 
 

सुरक्षा कैम्प पर नक्सल हमला
 

 13 सितंबर की शाम लगभग 6:30 से 7 बजे के बीच नक्सलियों ने थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा कैम्प पर हमला किया।
 

नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से यूबीजीएल से 15-20 राउण्ड फायर किया गया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी आत्मरक्षार्थ में फायर किया।
 सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई से नक्सली जंगल-झाड़ी व अंधेरा का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। जवान सुरक्षित हैं।

 


अन्य पोस्ट