सुकमा

बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिले जिपं अध्यक्ष, पहुंचाया राशन
11-Sep-2024 9:50 PM
बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिले जिपं अध्यक्ष, पहुंचाया राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुुकमा, 11 सितंबर। सुकमा जिले में तीन दिनों से अनवरत मूसलाधार बारिश से सुकमा जिला जलमग्न हो गया है,जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है। बाढ़ प्रभावित सुकमा के ग्राम चीतलनार का जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने दौरा किया। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिले और उन तक राशन पहुंचाया।

 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 10-10 फीट तक पानी भर चुका है। पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। हरीश कवासी लगातार बाढ़ पीडि़त ग्रामीण इलाकों का सघन दौरा कर रहे हैं। पीडि़तों से मिल रहे हैं, उनका हाल चाल जान रहे हैं,उन तक अनाज और जरूरी वस्तुएं पहुंचा रहे हैं और हर संभव मदद करने का प्रयत्न करते दिखाई दे रहे हैं।

हरीश कवासी ने ग्राम पंचायत चितलनार का दौरा कर वहां के ग्रामीणों का हाल जाना और उन तक ज़रूरत की वस्तुएं पहुंचाई और एसडीएम को ग्रामीणों तक सरकार द्वारा की जा रही मदद को बिना किसी रूकावट के पहुंचने आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीणों की परेशानियों को लेकर नाराजगी भी जताई।


अन्य पोस्ट