सुकमा

सडक़ का बुरा हाल-दुर्गेश राय
02-Sep-2024 8:33 PM
सडक़ का बुरा हाल-दुर्गेश राय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 2 सितंबर। सुकमा जिले की हालत ऐसी है कि सडक़ों पर कभी नाली का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का पानी। ऐसे में इन गड्ढों वाली सडक़ों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हास्यास्पद तो यह कि ही यह न तो जिला प्रशासन को दिखाई दे रहा है और न ही नगर प्रशासन को। लाखों खर्च कर बनाई इन सडक़ों की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर तो बिल्कुल ही नहीं।

शहर के पॉश एरिया की सडक़ों की हालत भी ऐसी है। गली कूचे की तो भगवान ही मालिक हैं। करोड़ों खर्च के बाद भी सडक़ों की हालत खस्ता। जिले के विकास के लिए पूर्व में कांग्रेस सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन जबसे छतीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही सडक़ों की हालत बद से बददर होती जा रही है। झापरा से पुष्पल्ली कोसाबंदर कुडूकरास सडक़ से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सडक़ पर चलने वाले वाहनों को भी काफी मशक्त का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ में कीचड़ का कोई स्थाई हल नहीं हो पा रहा है।

शहर के पॉश एरिया में शुमार कहे जाने वाले सुकमा से दंतेवाड़ा रोड में शहीद बापू राव महाविद्यालय के पास में जल भराव से सडक़ का बुरा हाल हो रहा है। हल्की बारिश में ही यहां पानी भर जाता है। जिसके कारण इस सडक़ की हालत बदतर हो रही है इधर, हर रोज इस सडक़ से कई वाहन गुजरते है।

प्रदेश कांग्रेस सचिव दुर्गेश राय ने बताया कि सुकमा से ओडिशा मलकानगिरी सडक़ को जोडऩे वाली अंतरराज्यीय सडक़ का बुरा हाल हो गया है। सुकमा से मलकानगिरी सडक़ में जहाँ झापरा नाका के पास सडक़ का बुरा हाल हो गया था सडक़ में गड्डा है या गड्डे में सडक़ है कुछ समझ में नहीं आता। इस गड्डे के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो रहे थे।

प्रदेश सचिव दुर्गेश राय ने बताया है कि सुकमा से मलकानगिरी रोड में झापरा गांव स्थिति है जहाँ पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जी का गृह ग्राम का यह हाल है तो सोचो बाकी जगह क्या हाल होगा।


अन्य पोस्ट