सुकमा

2 नक्सल आरोपी गिरफ्तार
30-Aug-2024 10:09 PM
2 नक्सल आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 30 अगस्त। थाना किस्टाराम क्षेत्र में आम नागरिकों को आईईडी विस्फोट कर घायल करने में संलिप्त 2 नक्सल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार दोनों नक्सली विगत वर्ष से फरार चल रहे थे।  दोनों गिरफ्तार नक्सली थाना चिंतागुफा क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत कैम्प डब्बामारका से डीसी. खेमचंद कश्यप के हमराह 208 वाहिनी कोबरा का बल एवं थाना किस्टाराम से सउनि चैनूराम गावड़े, प्रधान आरक्षक ओयम मंगडू के हमराह जिला बल एवं डीआरजी फॉक्स की संयुक्त पार्टी नक्सली आरोपियों की धरपकड़ एवं एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम सिंगनमडग़ू व छोटेकेड़वाल की ओर रवाना हुए थे। वापसी के दौरान ग्राम पोटकपल्ली के नाला के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम वेको हिड़मा (सिंघनमडग़ू आरपीसी मिलिशिया सदस्य), मडक़म नंदा (सिंघनमडग़ू मिलिशिया सदस्य) होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये।

नक्सल संगठन में कार्य करना बताये जाने से थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत  डुब्बामरका के पास सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ संलिप्ता पायी गई। उक्त आईईडी की चपेट में आने से 2 ग्रामीणों को गंभीर चोंटे आयी थी। घटना के संबंध में थाना किस्टाराम में अपराध क्रमांक 307 भादवि. 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।

 उक्त प्रकरण में दोनों आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए  गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, यहां से न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल दाखिला किया गया।


अन्य पोस्ट