सुकमा

सुकमा में स्वास्थ्य सेवा चरमराई -दुर्गेश राय
30-Aug-2024 12:44 PM
सुकमा में स्वास्थ्य सेवा चरमराई -दुर्गेश राय

सुकमा, 30 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दुर्गेश राय ने स्वास्थ्य सुविधा चरमराने का आरोप लगाया। राय ने जारी बयान में कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, पेचिश, हैजा अन्य बीमारियों से काफी लोग पीडि़त हैं। समय पर उन्हें उपचार एवं जानकारी न होने के कारण लोग बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं। पिछेले 7 से 8 महीनों मे पूरा सुकमा जिला का स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है जिला हॉस्पिटल से लेकर ब्लॉक हॉस्पिटल से लेकर प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्रों स्थित खराब होने के कारण बड़ी तादाद इन बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है।

कांग्रेस प्रदेश सचिव राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान, मेडिकल शिविर, अन्य जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है, जिससे की इस बीमारियों से निजात पाया जा सकता एवं कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एवं अव्यवस्था के कारण सुकमा जिला के मरीज़ दूसरे राज्य ओडिशा, तेलंगाना,आंध्रप्रदेश में आश्रित हो गये हैं। तत्काल इन बीमारियों की रोक थाम के लिए उचित कदम उठाना चाहिए, अन्यथा यह सभी बीमारी विकराल रूप ले सकती है।
 


अन्य पोस्ट