सुकमा

कृष्णा पामभोई क्लब के पदाधिकारियों ने बीपीएल फॉर्म किया लांच
26-Aug-2024 9:38 PM
कृष्णा पामभोई क्लब के पदाधिकारियों ने बीपीएल फॉर्म किया लांच

भोपालपटनाम, 26 अगस्त। आईपीएल की तजऱ् पर बीपीएल बीजापुर प्रीमियर लीग सीजन 3 श्री कृष्णा पामभोई क्लब भोपालपटनम के तत्वावधान में ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कराया जाना है, जिसमें बीजापुर जिले के 150 से अधिक खिलाड़ी बीपीएल का फॉर्म भरेंगे।

 फार्म के आधार पर खिलाडिय़ों की नीलामी की जाएगी। नीलामी के लिए 8 टीमों ने भाग लिया - डेजलर स्टार भोपालपटनम, जय भैरमदेव ब्लास्टर , नीलम सराई फाइटर्स, फीयरलेस फाइटर, मनवा किंग बीजापुर, इलमिडी वारियर्स,  नैमेड राइडर्स, केपीआर 11 ये सभी टीम मालिक प्रत्येक खिलाड़ी के लिए बोली लगाएंगे। कृष्णा पामभोई क्लब के अध्यक्ष ए. रविन्द्र ने कहा कि जिले के खिलाडिय़ों के लिए यह बहुत बड़ा मंच है, इसमें युवा खेल के लिए आगे आएंगे और आगे चलकर जिले का नाम रोशन करेंगे, साथ ही बीजापुर जिले में पहली बार क्रिकेट मैच यूट्यूब लाइव के माध्यम से कराया जाएगा।

 जिसमें आगे चलकर खिडक़ी और बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे और दर्शक भी अपने घर बैठकर लाइव मैच का लुत्फ उठाएंगे।


अन्य पोस्ट