सुकमा

सुकमा में दिखा बंद का व्यापक असर
22-Aug-2024 9:26 PM
सुकमा में दिखा बंद का व्यापक असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 22 अगस्त। अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों द्वारा देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया था। जिसके तहत सुकमा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला।

 जिला मुख्यालय में  विभिन्न राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन सर्व आदिवासी समाज द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम  किया गया, बाइक रैली निकाल नारे बाजी करते हुए भारत बन्द का समर्थन किया।

भारत बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चौक चौराहो पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।  जिला मुख्यालय सुकमा में सर्व आदिवासी समाज ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सुकमा जिला सौ प्रतिशत बंद रहा।

मिनी स्टेडियम सुकमा में धरना प्रदर्शन, सभा के माध्यम से केंद्र सरकार को सचेत किया और आने वाले समय में उग्र से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। सभा समाप्ति के पश्चात रैली निकली गई  और कलेक्टर कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट