सुकमा

नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा
18-Aug-2024 11:20 PM
नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा

ग्रामीणों से चर्चा कर जाना हाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 18 अगस्त। आज़ादी के बाद पहली बार नक्सली कमांडर हिड़मा के गाँव उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा पहुंचे। नक्सल गढ़ में पहुंच उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनका हाल जाना। इस दौरान सुकमा जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा गत दिनों  नक्सली कमांडर हिड़मा के गाँव पूवर्ती पहुंचे। ग्रामीणों और जवानों से मुलाक़ात की।  इस दौरान सुकमा कलेक्टर हरिस एस. व एसपी किरण चव्हाण, जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन  रहे मौजूद।

नक्सल गढ़ में पहुंच उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनका हाल जाना। नक्सली कमांडर हिड़मा के गाँव पहुंच ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठ कर उनसे चर्चा की।

 जिला प्रशासन को ग्रामीणों तक शासन की सारी योजनाओं को जल्द पहुँचाने के  निर्देश दिए। शासन की योजना पहुंच रही है या नहीं, उसकी जानकारी ली। निय्यद नेलानार योजना की भी जानकारी ली।

ग्रामवासियों ने उपमुख्यमंत्री के सामने अपने समस्याओं को रखा, उपमुख्यमंत्री ने समस्याओं के हल करने के निर्देश दिए। इस दौरान पूवर्ती ग्राम के उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया।


अन्य पोस्ट