सुकमा

सीआरपीएफ ने तिरंगा मार्च निकाला
14-Aug-2024 11:25 PM
सीआरपीएफ ने तिरंगा मार्च निकाला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

सुकमा, 14 अगस्त। आज द्वितीय वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा के  निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वाहिनी मुख्यालय सबरीनगर सुकमा से  शहर के विभिन्न स्थानों तक तिरंगा मार्च निकाला गया। 

इसी क्रम में पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के अगुआई में 02 बटालियन के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, जवानों एवं माध्यमिक कन्या विद्यालय, सुकमा के छात्राओं, शिक्षिकाओं व अभिभावको के साथ तिरंगा मार्च निकाला गया एवं हर घर तिरंगा अभियान को बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।

इस कार्यक्रम में माध्यमिक कन्या विद्यालय सुकमा के 40 से ज्यादा छात्राओं व उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर माध्यमिक कन्या विद्यालय सुकमा के छात्राओं के साथ मिलकर सुकमा शहर के आस-पास के इलाके में पैदल मार्च करके आम जनों को जागरूक किया गया व हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाया गया।

 इस तिरंगा एवं पैदल मार्च में डॉ. पंकज कुमार वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी (एस.जी), पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, टी. सैमसन राजू उप कमाण्डेन्ट,  ज्ञानेश प्रताप सिंह सहा. कमाण्डेन्ट,  राकेश कुमार ठाकुर सहा. कमाण्डेन्ट, अनुपमा नाग शिक्षिका माध्यमिक कन्या विद्यालय, सुकमा, अधीनस्थ अधिकारी व जवान आदि भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट