सुकमा

पे्रशर बम की चपेट में महिला की मौत
13-Aug-2024 2:45 PM
पे्रशर बम की चपेट  में महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा, 13 अगस्त।
गाय चराने गई महिला की प्रेशर आईईडी की चपेट में मौत हो गई । घटना जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र की है।

जिले के डूबमारका के किस्टाराम थाना क्षेत्र में गाय चराने जंगल के पगडंडी मार्ग में चलते हुए महिला कवासी सुक्की की प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गई, जिससे  महिला की मौके पर मौत हुई।

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। सुकमा एएसपी निखिल रखेजा ने घटना की पुष्टि की है।


अन्य पोस्ट