सुकमा

संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने व अप्रिय घटनाओं से बचने टीआई को ज्ञापन
11-Aug-2024 10:48 PM
संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने व अप्रिय घटनाओं से बचने टीआई को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा,  11 अगस्त। संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने व अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए दोरनापाल यूथ हिन्दू संगठन द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।

यूथ हिन्दू संगठन का कहना है कि नगर पंचायत दोरनापाल में बीते कुछ महीनों से बाहरी व्यक्तियों का दोरनापाल क्षेत्र में लगातार प्रवेश हो रहा है, जिससे दोरनापाल समेत आसपास के क्षेत्रों में वारदात की आशंका बनी हुई है।  इसको लेकर यूथ हिंदू संगठन  दोरनापाल के द्वारा थाना में शिकायत कर आवेदन दिया गया।

 दोरनापाल पुलिस द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुई कार्रवाई शुरू कर दी गई है कुछ बाहरी संघ्दिग्धों की पूछताछ थाने में जारी है। आधार कार्ड से लेकर चरित्रप्रमाण पत्र भी खंगाले जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट