सुकमा

सुकमा अंजुमन इस्लामिया कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह
09-Aug-2024 9:47 PM
सुकमा अंजुमन इस्लामिया कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 9 अगस्त। सुकमा अंजुमन इस्लामिया कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह में  नवनियुक्त सदर मो. अली एवं उनकी पूरी टीम ने शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में बस्तर संभाग के सभी  सदर को आमंत्रित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ मुस्लिम वेलफेर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हाजी वासिम भी उपस्थित हुए, वहीं पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पालिका अध्यक्ष राजू साहू भी पहुंचे नवनियुक्त सादर मो. अली, सचिव मो. हसेन एवं उनकी टीम के शपथ में शुभकामनाएं दी। कहा कि  समाज के सभी वर्गों को लेकर समाज का एवं अपने गांव का विकास करें।

नवनियुक्त सदर मोहम्मद अली ने अपनी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से तीन बातों को शपथ ग्रहण के बाद पूरा किया और आवाम से वादा किया कि चार वर्षो में बाकि वादों को जल्द से जल्द सभी से राय लेकर किया जाएगा

भारत में पहला समाज सुकमा अंजुमन इस्लामिया कमेटी होंगी जो  विधवाओं को पेंशन राशि के रूप में  786 प्रत्येक महिलाओ को दिया जाएगा। अब तक 43 महिलाओ को पेंशन दिया गया

मो. अली, शेख गौस के द्वारा जरूरत मरीजों के लिए अपने निजी पैसे से समाज के लिए एंबुलेंस व्यवस्था प्रारंभ किया गया, जिससे समाज के लोगों को तत्काल अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके।

रामाराम में बच्चों को पढऩे के लिए मदरसा का निर्माण के लिए सदर मोहम्मद अली के द्वारा 5 लाख  अपने स्वयं के मद से नगद दिया गया जिससे कि  बच्चे बेहतर तालीम हासिल कर सके।

इस मौके पर पुरानी कॉमेटी के सदर हाजी क़ासिमुद्दीन खान, सचिव शेख सजार एवं उनकी पूरी टीम का इस्तेक़बाल कर उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।

यह चुनाव कराने में चुनाव समिति का काफी योगदान रहा जिसमें प्रमुख रूप से हाजी कमल शरीफ, शेख सुभान, शेख कादर, शेख मीरा,  शेख बशीर अहमद,  मुनवर शरीफ शामिल थे।


अन्य पोस्ट