सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 7 अगस्त। एक महिला सहित 2 नक्सलियों ने पुलिस अफसरों के सामने आत्मसमर्पण किया। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पदों के अनुरूप आत्मसमर्पित दोनों नक्सलियों पर 2-2 लाख कुल 4 लाख रूपये का ईनाम घोषित है ।
पुलिस के अनुसार 01 महिला सहित कुल 2 नक्सलियों उर्मिला उर्फ सोमड़ी मडक़म (प्लाटून नं0 02 पार्टी सदस्य के.बी. डिवीजन भोरमदेव एरिया, ईनामी 2 लाख रूपये) निवासी पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं मडक़म सोना (केकेबीएन डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 01 का पार्टी सदस्य, ईनामी 2 लाख) निवासी पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छग) के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में हरविन्दर सिंह, कमाण्डेन्ट 241 वाहिनी सीआरपीएफ, संजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 241 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
दोनों नक्सलियों को आत्मसमर्पित हेतु प्रोत्साहित कराने में 241 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा एवं आरएफटी सीआरपीएफ सुकमा का विशेष प्रयास रहा है। उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये प्रदाय किया गया।
दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएंगी।


